Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 13:21
सोल : उत्तर कोरिया अमेरिकी ड्रोन की तर्ज पर मानवरहित विमान विकसित कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहैप के मुताबिक अमेरिकी ड्रोन ‘एमक्यूएम-107डी स्ट्रीकर’ को आधार बनाकर उत्तर कोरिया विमान विकसित कर रहा है। इसके लिए उसने कुछ अमेरिकी विमानों का आयात किया है और माना जा रहा है कि यह सीरिया से खरीदा गया है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, हाल ही में उत्तर कोरिया ने पश्चिम एशिया से अमेरिकी विमान एमक्यूएम-107डी स्ट्रीकर खरीदे हैं। ऐसा लगता है कि ये सीरिया से खरीदे गए हैं और इनके आधार पर ही चालक रहित विमान विकसित किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 18:51