उ. कोरिया रॉकेट मिशन को विस्तार देगा - Zee News हिंदी

उ. कोरिया रॉकेट मिशन को विस्तार देगा

प्योंगयोंग (उत्तर कोरिया) : उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अंतरिक्ष में अपने पर्यवेक्षक उपग्रह को प्रक्षेपित करने की योजना पर आगे बढ़ेगा। उ. कोरिया ने साथ ही कहा है कि उसकी आलोचना करना उसे उकसाना है।

 

उत्तर कोरिया ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह अगले माह एक राकेट के जरिए उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। अमेरिका , दक्षिण कोरिया तथा जापान ने इसकी सैन्य मिसाइल भेजने की छुपी योजना बताते हुए इसकी निंदा की है क्योंकि इसी प्रकार के राकेट लंबी दूरी की मिसाइलों के प्रक्षेपण में इस्तेमाल किए जाते हैं।

 

प्योंगयांग की सरकारी कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने आज कहा कि इस प्रकार की आलोचनाएं ‘दुश्मन ताकतों’ की उकसावे की ‘कुटिल’ कार्रवाई है। उसने कहा है कि उत्तर कोरिया को अंतरिक्ष में शांतिपूर्ण विकास का अधिकार है।

 

उत्तरी कोरिया ने कहा है कि यदि दुश्मन ताकतें यह सोचती हैं कि वह अपनी प्रक्षेपण योजनाओं को रद्द कर देगा तो वह ‘‘गलती’’ कर रहा है। प्योंगयांग ने कल कहा था कि उसने अपनी योजनाओं के बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 14:45

comments powered by Disqus