Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 18:58

न्यूयार्क : ओबामा प्रशासन ने पूर्व बॉस्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन के साथ ज्यादा समय बीताने और अपने भूखे नागरिकों की परवाह न करने पर उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग उन को फटकार लगाई है।
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने पत्रकारों से कहा कि ‘देश के रईसों का मनोरंजन करने के लिए खेल स्पर्धाओं पर धन खर्च करने के बजाय उत्तर कोरिया सरकार को अपने नागरिकों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए।’
ज्ञात हो कि रॉडमैन ने हारलेम ग्लोबट्राटर्स के सदस्यों के साथ पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया का दौरा किया था और किम जॉन्ग उन के साथ महत्वपूर्ण समय बीताया था।
‘एबीसी’ से बात करते हुए रॉडमैन ने उत्तर कोरिया के नेता को ‘अपना मित्र’ बताया और कहा कि ‘वह युद्ध नहीं चाहते।’
‘न्यूयार्क डेली न्यूज’ के मुताबिक कार्ने ने कहा कि अमेरिका के पास उत्तर कोरिया के साथ बातचीत स्थापित करने का एक सीधा तंत्र है और अमेरिका को डेनिस रॉडमैन की कूटनीति की जरूरत नहीं है।
कार्ने ने कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के नेतृत्व से कहा है कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की सलाह माने और शांति के रास्ते को चुने। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 17:19