Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 14:13

वाशिंगटन : अमेरिका ने शनिवार को कहा कि उसने उत्तर कोरिया की इस नयी चेतावनी को गंभीरता से लिया है कि वह दक्षिण कोरिया के साथ ‘युद्ध की स्थिति’ में पहुंच गया है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैटलीन हेडन ने कहा, ‘उत्तर कोरिया के नए और भड़काऊ बयान की खबरों को हमने देखा है।’
उन्होंने कहा, ‘हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और दक्षिण कोरियाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क बनाए हुए हैं।’ उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया के साथ युद्ध की स्थित में हैं और उसने चेतावनी दी है कि उकसाने वाली कोई भी कार्रवाई परमाणु संघर्ष में तब्दील हो सकती है।
उसकी इस चेतावनी से अमेरिका और दक्षिण कोरिया ही नहीं पूरा विश्व चिंतित हो गया है। उसे लग रहा है कि प्रायद्वीप में हालात बेकाबू हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 12:57