Last Updated: Friday, October 19, 2012, 15:49

सोल : उत्तर कोरिया की सेना ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि वह अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक ‘घातक सैन्य हमला’ करेगा जिससे सीमा के दोनों तरफ तनाव गंभीर रूप से बढ़ गया है।
द कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) ने संकल्प किया है कि यदि दक्षिण कोरिया में रह रहे उत्तर कोरिया के भगोड़ों ने अगले सोमवार को सीमा पर गुब्बारों के जरिए दुष्प्रचार वाले पर्चे भेजने की अपनी योजना को क्रियान्वित किया तो वे हमला करेंगे।
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने केपीए के बयान के हवाले से कहा कि बिना चेतावनी के एक बेहद घातक सैन्य हमला किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि जहां से गुब्बारे छोड़े जाने वाले है वहां रह रहे लोगों को हमले से संभावित नुकसान से बचने के लिए उक्त इलाके से चले जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 15:49