Last Updated: Friday, April 12, 2013, 12:24

सोल : दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार से लैस बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण की क्षमता होने पर शंका व्यक्त की है। इससे पहले अमेरिकी खुफिया सैन्य एजेंसी की एक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार से लैस मिसाइल होने का दावा किया गया था।
दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रवक्ता किम मिन-स्योक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया ने तीन परमाणु परीक्षण किए हैं लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल पर तैनात किया जाने वाला छोटा और हल्का परमाणु हथियार बनाए जाने को लेकर हमें अभी भी शंका है।’’ लेकिन किम ने साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया ‘‘उस ओर पहुंच रहा है’’ जहां वह मिसाइल पर तैनात करने के लिए परमाणु हथियार बना सकता है।
किम अमेरिकी खुफिया रक्षा एजेंसी :डीआईए: द्वारा जुटाए उन तथ्यों को लेकर जवाब दे रहे थे जिनके अनुसार उत्तर कोरिया के अप्रत्याशित रूप से परमाणु हथियारों के प्रक्षेपण में सक्षम हो सकने की बात कही गयी थी।
अमेरिकी सांसदों ने कांग्रेस की एक बैठक में इस रिपोर्ट का खुलासा किया था जिसके बाद आने वाले दिनों में उत्तर कोरिया द्वारा संभावित मिसाइल के परीक्षण को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 12:24