Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 12:11

सियोल : दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे ने सोमवार को देश की सेना को निर्देश दिया कि उत्तर कोरिया के उकसावे का मुहतोड़ जवाब दिया जाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पार्क ने रक्षा मंत्रालय की ओर से वार्षिक नीति योजना पर आयोजित ब्रीफिंग में कहा, यदि हमारे लोगों के खिलाफ या देश के खिलाफ किसी तरह के उकसावे की कार्रवाई की जाती है तो सेना इस संबंध में किसी अन्य राजनीतिक विचार-विमर्श के बगैर ही जल्द से जल्द कार्रवाई करे।
पार्क ने उत्तर कोरिया द्वारा अनाक्रमण संधि को बेमानी बनाने, सैन्य संचार लाइन काटने तथा युद्ध की धमकी देने का जिक्र करते हुए कहा कि वह उत्तर कोरिया की हाल की चेतावनी को बेहद गंभीरता से लेती हैं। उत्तर कोरिया ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि यदि दक्षिण कोरिया ने अपने पड़ोसी की प्रतिष्ठा का अपमान करना जारी रखा, तो वह अपने सीमांत शहर काएसांग स्थित संयुक्त औद्योगिक पार्क को बंद कर देगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 15:07