उत्तर कोरिया जा रहे पोत में मिला विस्फोटक

उत्तर कोरिया जा रहे पोत में मिला विस्फोटक

पनामा सिटी : पनामा ने अधिकारियों को बताया है कि उन्हें उत्तर कोरिया के ध्वज वाले एक जहाज में विस्फोटक सामग्री मिली है। क्यूबा से अघोषित तौर पर हथियार ले जाने के कारण इस पोत को पनामा नहर में पकड़ा गया। एक अधिकारी जेवियर करबालो ने कल बताया कि निरीक्षकों ने जब चोंगचोन गांग पोत में रखे लकड़ी के पांच बक्सों में से एक को खोला तो उसमें ‘एंटी टैंक आरपीजी’ (रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड) मिले।

करबालो ने बताया कि सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते अन्य बक्सों को नहीं खोला गया। एक सप्ताह पहले ही अधिकारियों ने कहा था कि खोजी कुत्तों ने ग्रेनेड लॉन्चर के लिए गोलाबारूद और कुछ हथियारों का पता लगाया। यह पोत 15 जुलाई को पकड़ा गया था। तब खुफिया खबरों में कहा गया था कि पोत में दवाएं हैं। इसके अधिकृत दस्तावेजों में कहा गया है कि पोत में 10,000 टन चीनी है। लेकिन बड़े थलों के नीचे क्यूबाई सैन्य उपकरण मिले। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:34

comments powered by Disqus