उत्तर कोरिया ने दी युद्ध की धमकी - Zee News हिंदी

उत्तर कोरिया ने दी युद्ध की धमकी

सोल : दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच आज व्यापक संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ जिसके बाद उत्तर कोरिया ने इसकी निंदा करते हुए इसे उकसाने वाला कदम बताया और चेतावनी दी कि इससे युद्ध भड़क सकता है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उलची फ्रीडम गार्डियन युद्धाभ्यास को रक्षात्मक और नियमित बताया, लेकिन उत्तर कोरिया का कहना है कि यह हमले का पूर्वाभ्यास है. अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त बल कमान (सीएफसी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि युद्धाभ्यास मंगलवार सुबह शुरू हुआ. सीएफसी ने बताया कि सीएफसी की सभी बड़ी इकाइयां इसमें भाग ले रही हैं जिसमें अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के अन्य ठिकानों के करीब 3000 सैन्य कर्मी सहित 530000 से अधिक सैनिक भाग ले रहे हैं.

संयुक्त बल कमान के कमाण्डर अमेरिकी जनरल जेम्स डी थुरमन ने कहा कि दक्षिण कोरिया और क्षेत्र को मौजूदा एवं भावी खतरे को ध्यान में रखकर यह युद्धाभ्यास किया जा रहा है. उत्तर कोरिया ने इसे ‘अत्यधिक उकसावे वाला’ युद्धाभ्यास बताते हुए इसकी निंदा की है. उसने कहा कि यह उसके खिलाफ ‘युद्ध की तैयारी’ है और यह ‘सबसे बड़ा परमाणु युद्धाभ्यास’ है. उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार रोडोंग शिनमुन ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को अब तक का सबसे अधिक खतरा है. किसी भी घटना से युद्ध भड़क सकता है.

First Published: Tuesday, August 16, 2011, 15:05

comments powered by Disqus