Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 15:01

टोक्यो : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी कोरियाई प्रायद्वीप में पैदा हुए तनाव पर चर्चा के लिए जापान पहुंच गए हैं। कैरी जापान के विदेश मंत्री फ्यूमियो किशिदा से मुलाकात करेगे। उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की आशंका के मद्देनजर जापान ने टोक्यो के आसपास पेट्रॉयट मिसाइल तैनात की है।
जापानी रक्षा मंत्री इतसुनोर ओनोदेरा ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका और जापान के राजनयिक उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश भेजेंगे ताकि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुन सके। कैरी ने शनिवार को बीजिंग का दौरा किया था, जहां उन्होंने चीन के नेताओं को आगाह किया था कि उत्तर कोरिाया के मिसाइल प्रक्षेपण की आशंका को लेकर बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 15:01