Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 14:37
मास्को : रूस, उत्तर कोरिया के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के लिए उसके खिलाफ व्यापारिक प्रतिबंध लगाए जाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए जाने वाले अन्य प्रतिबंधों का समर्थन करेगा।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के उपविदेश मंत्री जेनादी गातिलोव ने कहा, `पिछले सप्ताह परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के खिलाफ सैद्धांतिक रूप से हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अतिरिक्त प्रतिबंधों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन यह इस पर निर्भर होगा कि प्रतिबंध किस तरह के हैं।`
उन्होंने कहा, `यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि हम किस तरह के प्रतिबंधों का समर्थन करेंगे। लेकिन यह उत्तर कोरिया को भविष्य में परमाणु परीक्षण से रोकने वाला होना चाहिए। हम हालांकि उत्तर कोरिया के साथ सामान्य व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिबंधों का विरोध करेंगे।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 14:37