Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 17:19
सोल : उपग्रह परिचालक ‘डिजिटल ग्लोब इनकारपोरेशन’ की ओर से जारी नई तस्वीरों के जरिए संकेत दिया गया है कि उत्तर कोरिया अगले तीन सप्ताह के भीतर लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।
इस कंपनी ने कल कहा कि नई तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया के साहेए उपग्रह प्रक्षेपण स्टेशन पर आवाजाही बढ़ गई है।
उसने कहा, ‘‘इनमें नए तंबू, ट्रक, टैंक और लोग देखे जा सकते हैं। यह संभव है कि तीन सप्ताह में उत्तर कोरिया कोई मिसाइल परीक्षण कर सकता है।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 17:19