उत्तर कोरिया : युवा किम ‘अद्भुत नेता’ - Zee News हिंदी

उत्तर कोरिया : युवा किम ‘अद्भुत नेता’

प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) : उत्तर कोरिया में किम जोंग इल के युवा पुत्र को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। सरकारी मीडिया ने उन्हें एक ‘अद्भुत नेता‘ करार दिया है तथा देश की सीमाओं या राजधानी में किसी अप्रिय घटना के घटने की जानकारी नहीं मिली है।
उत्तर कोरियाई नेता के सोमवार को निधन की घोषणा के बाद विदेशी सरकारों की देश पर कड़ी नजर है। विदेशी सरकारों ने देश के युवा नेता, उसके परमाणु कार्यक्रम, दस लाख 20 हजार की मजबूत सेना तथा पड़ोसी देशों के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को लेकर चिंता जाहिर की थी। लेकिन राजधानी में अभी किम के निधन को लेकर शोक का माहौल है और कल कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों ने भी कहा है कि हालिया दिनों में उत्तर कोरिया में सेना की किसी प्रकार की असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई है।
पेंटागन प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने वाशिंगटन में कहा, ‘ऐसा लगता है कि देश में सत्ता हस्तांतरण सुचारू रूप से हो रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि यह इसी प्रकार जारी रहेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 14:44

comments powered by Disqus