Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 10:16

वाशिंगटन : अमेरिका ने कोरियाई उपमहाद्वीप में बढ़ रहे तनाव के संदर्भ में कहा है कि वह दक्षिण कोरियाई साझेदारों के साथ संपर्क में है और प्योंगयोंग की ओर से किसी भी संभावित खतरे का सामना करने को तैयार है।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की प्रवक्ता केटलिन हेडेन ने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया के एक नये बयान की खबरें देखी हैं। हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और अपने दक्षिण कोरियाई साझेदारों के साथ संपर्क में हैं।’’ रक्षा मंत्री चक हेगेल के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी और अपने साझेदारों की सुरक्षा के लिये पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कल कहा था कि वह युद्ध की स्थिति में जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 10:16