उत्तर कोरिया से निपटने को तैयार है दक्षिण कोरिया: अमेरिका--Prepared for any North Korean threat, says US

उत्तर कोरिया से निपटने को तैयार है दक्षिण कोरिया: अमेरिका

उत्तर कोरिया से निपटने को तैयार है दक्षिण कोरिया: अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने कोरियाई उपमहाद्वीप में बढ़ रहे तनाव के संदर्भ में कहा है कि वह दक्षिण कोरियाई साझेदारों के साथ संपर्क में है और प्योंगयोंग की ओर से किसी भी संभावित खतरे का सामना करने को तैयार है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की प्रवक्ता केटलिन हेडेन ने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया के एक नये बयान की खबरें देखी हैं। हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और अपने दक्षिण कोरियाई साझेदारों के साथ संपर्क में हैं।’’ रक्षा मंत्री चक हेगेल के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी और अपने साझेदारों की सुरक्षा के लिये पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कल कहा था कि वह युद्ध की स्थिति में जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 10:16

comments powered by Disqus