Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 14:10
सोल : उत्तर कोरिया ने ह्योन योंग कोल को सेना का नया वाइस मार्शल नियुक्त किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि देश के सेना प्रमुख री योंग हो को उनकी कथित बीमारी की वजह से सभी पदों से हटाए जाने के बाद वाइस मार्शल पद के लिए योंग कोल को चुना गया है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, योंग कोल को कोरियाई पीपल्स आर्मी का वाइस मार्शल बनाया गया है। बयान के अनुसार, यह निर्णय कल सत्तारूढ़ दल के केंद्रीय सैन्य आयोग और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग ने किया।
पूर्व वाइस मार्शल री योंग हो को देश की उन प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है जिन्होंने नए नेता किम जोंग उन को दिसंबर में उनके पिता किम जोंग इल के निधन के बाद परिवर्तन के दौर में सहयोग दिया।
किम जोंग इल ने देश में 17 साल तक शासन किया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम जोंग उन ने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयासों के तहत री योंग हो को पद से हटाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 14:10