Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 10:47

सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने यहां हुए वास्तविक युद्धाभ्यास’ की निगरानी की। अभ्यास की जानकारी उस वक्त दी गई है जब पड़ोसी दक्षिण कोरिया में पहली महिला राष्ट्रपति ने शपथ ली है।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने खबर दी है कि अभ्यास के दौरान ‘शत्रु के ठिकानों’ (सांकेतिक) को निशाना बनाकर कई दौर की गोलाबारी की गई है। किम ने अभ्यास पर संतोष व्यक्त किया।’’ एजेंसी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि अभ्यास किसी समय और किस स्थान पर किया गया । उत्तर कोरिया की ओर से यह ऐलान दक्षिण कोरिया में पार्क ग्वेन हे के पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के ठीक बाद किया गया है।
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति ने संकेत दिया है कि उत्तर कोरिया के उकसावे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 10:47