एजटेक मंदिर में मिलीं 50 खोपड़ियां

एजटेक मंदिर में मिलीं 50 खोपड़ियां

मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के पुरातत्वविदों ने कहा है कि उन्हें 500 साल से अधिक पुराने एजटेक राजवंश के एक मंदिर में 50 खोपड़ियां मिली हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि इस खोज से पता चलता है कि पूर्व कोलंबिया स5यता में मैक्सिको के इस मंदिर में कर्मकांड में खोपड़ियों का उपयोग किया जाता था।

यह वही स्थान है जहां 1325 से 1521 के बीच एजटेक राजवंश के कई महत्वपूर्ण समारोह हुए थे। 1521 के बाद यहां स्पेन का साम्राज्य हो गया था। विशेषज्ञों ने बताया कि 50 खोपड़ियां बलि स्थल पर मिलीं। इनमें से पांच पत्थर में दबी हुई थीं और प्रत्येक में दोनों ओर छेद हैं।

मैक्सिको के नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एन्थ्रॉपोलॉजी एंड हिस्ट्री के पुरातत्वविद राउल बरेरा ने कल बताया कि अन्य 45 खोपड़ियां पत्थर पर डाल दी गईं प्रतीत होती हैं। पुरातत्वविदों के दल ने अगस्त में खोपड़ियां और जबड़े की हड्डी खोजी थीं। (एजेंसी)


First Published: Saturday, October 6, 2012, 10:28

comments powered by Disqus