Last Updated: Monday, July 29, 2013, 10:26
ब्रिटिश पुरातत्वविदों का दावा है कि उन्होंने डर्बिनशायर के इलाके में चंद्रमा की गति पर आधारित दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर खोज निकाला है। कार्थेसके किले में एक खेत की खुदाई के दौरान 12 गड्ढों की एक श्रृंखला मिली है, जो चंद्रमा की अवस्थाओं और चंद्र महीने की तरफ संकेत करती है।