एयरहोस्टेस को लाल या गुलाबी लिपस्टिक नहीं लगाने का फरमान

एयरहोस्टेस को लाल या गुलाबी लिपस्टिक नहीं लगाने का फरमान

एयरहोस्टेस को लाल या गुलाबी लिपस्टिक नहीं लगाने का फरमान अंकारा : तुर्की विमानन कंपनी ‘टर्किश एयरलाइंस’ ने अपनी विमान परिचारिकाओं के लिए अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है कि वे गहरे रंग (लाल या गुलाबी) की लिपस्टिक नहीं लगाएं। उसके इस फरमान को लेकर बहस भी शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया में महिलाओं ने एयरलाइंस के इस कदम का जमकर विरोध किया है। कई युवतियों ने गहरे रंग की लिपस्टिक लगाकर फोटो खिंचवाए और उन्हें सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया।

खुद को यूरोप की फिजा में ढालने के लिए वर्षों से जद्दोजहद कर रहे तुर्की की एक विमानन कंपनी के इस कदम को लेकर बहुत सारे लोग इस देश को इस्लामीकरण की धारा में ले जाने का आरोप लगा रहे हैं।

मुख्य विपक्षी दल सीएचपी के उपाध्यक्ष गुरसेल तेकिन ने कहा, ‘‘यह कदम पूरी तरह से दोषपूर्ण है। आप इसे कैसे जायज ठहराएंगे?’’ उधर, टर्किश एयरलाइंस ने गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने पर पाबंदी के कदम का बचाव करते हुए कहा है कि इस सेवा क्षेत्र में साधारण मेक-अप को तवज्जो दी जा रही है। हाल के महीनों में इस एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों में शराब परोसने पर भी पाबंदी लगाई है। इस कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, May 1, 2013, 21:15

comments powered by Disqus