Last Updated: Monday, October 7, 2013, 20:54
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में नहरपार के सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाईट्स टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर एक एयरहोस्टेस की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इंदू लाम्बा एयरहोस्टेस है। उनकी शादी गत वर्ष 9 फरवरी को राहुल लाम्बा के साथ हुई थी।