Last Updated: Monday, July 30, 2012, 09:27
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना द्वारा हमले में तेजी लाने से पिछले दो दिनों में एलेप्पो से दो लाख लोग भाग गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख वलेरी एमोस ने एक बयान जारी कर कहा कि नगर में काफी संख्या में लोग फंसे हुए हैं और उन्होंने सहायता समूहों को एलेप्पो तक सुरक्षित रास्ता देने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव ने कहा कि रेडक्रास अंतरराष्ट्रीय समिति और सीरियाई अरब रेड क्रिसेंट का अनुमान है कि एलेप्पो और आसपास के इलाकों से पिछले दो दिनों में दो लाख लोग भाग गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 09:27