ओबामा की नीतियां यूएस को कमजोर कर रही हैं: रोमनी

ओबामा की नीतियां यूएस को कमजोर कर रही हैं: रोमनी

ओबामा की नीतियां यूएस को कमजोर कर रही हैं: रोमनीवाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर उनके खिलाफ नाकारात्मक और बांटने वाला अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीतियां आधारभूत तौर पर अमेरिका को कमजोर कर रही है। रोमनी ने कहा कि ओबामा के चुनाव अभियान प्रबंधक अपने अभियान के जरिए चरित्र हनन में जुटे हैं और अमेरिकियों को बांट रहे हैं।

रोमनी ने फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति आधारभूत तौर पर अमेरिका को कमजोर कर रहे हैं। और इसके कारण बहुत से लोगों को नुकसान हो रहा है। आगामी दशकों में उनके इन फैसलों के कारण और लोगों को नुकसान झेलना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 08:54

comments powered by Disqus