ओबामा को उम्मीद, ईरान सीरिया संकट से सबक लेगा

ओबामा को उम्मीद, ईरान सीरिया संकट से सबक लेगा

ओबामा को उम्मीद, ईरान सीरिया संकट से सबक लेगावाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका ईरान के नये राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ पत्राचार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि तेहरान सीरिया संकट से इस बात का सबक लेगा कि कूटनीतिक तरीके से ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समाधान निकालने की गुंजाइश है।

ओबामा ने एबीसी न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में ईरान के नरमपंथी नेता के साथ पत्राचार की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे साथ (पत्राचार) हुआ है । उन्होंने मुझसे संपर्क किया। हमने सीधे बातचीत नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ईरानियों को यह समझना चाहिए कि परमाणु मुद्दा हमारे लिए रासायनिक मुद्दे से काफी बड़ा है। परमाणु शक्ति संपन्न ईरान इस्राइल के लिए एक खतरा है। ये बात हमारे मूल हितों के काफी करीब हैं। क्षेत्र में परमाणु हथियारों की दौड़ से व्यापक रूप से अस्थिरता आयेगी।

रोहानी के जून में हुए चुनाव के बाद से इस बात की उम्मीद बढ़ी है कि ईरान अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम ज्यादा नरम रूख अपनायेगा। पश्चिम का आरोप रहा है कि ईरानी परमाणु कार्यक्रम हथियारों पर आधारित है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 08:38

comments powered by Disqus