Last Updated: Friday, November 9, 2012, 20:05

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाली पहली हिंदू अमेरिकी का गौरव हासिल करने वाली तुलसी गब्बार्ड को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस जीत पर बधाई दी। ओबामा ने कहा कि उनके दरवाजे सभी धर्मावलंबियों के लिए हमेशा खुले हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शिन इनोयू ने बताया,‘राष्ट्रपति ने कांग्रेस के लिए निर्वाचित गब्बार्ड को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।’
इनोयू ने कहा,‘जैसा कि ओबामा ने मंगलवार को अपने भाषण में कहा,‘मेरा विश्वास है कि हम अपने मूलभूत संकल्प को अक्षुण्ण रख सकते हैं, यह एक विचार है कि यदि आप कठिन मेहनत करना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नही पड़ता कि आप क्या हैं, या आप कहां से आए हैं, या आप कैसा दिखते हैं, या आप किसे पसंद करते हैं, इस बात से भी कोई नही फर्क पड़ता कि आप अश्वेत हैं या श्वेत, आप हिस्पैनिक हैं या एशियाई, आप सामान्य हैं या विकलांग, समलैंगिक या विषमलिंगी, यदि आप कोशिश करना चाहेंगे तो आप मुराद जरूर पूरी कर सकते हैं।’
प्रवक्ता अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपनी जीत पर शिकागो में दिए गए भाषणा का हवाला दे रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 19:45