Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 12:52
अपनी असंदिग्ध प्रतिभा के दम पर दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वाले लोगों ने इस वर्ष कई मौकों पर तिरंगे का गौरव बढ़ाया। ऐमी बेरा, तुलसी गब्बार्ड, निशा देसाई बिस्वाल, शिरीष पारीक, सुंदर पिचई जैसे लोगों ने अपनी उपलब्धियों से अपने नाम के साथ जुड़े ‘‘भारतीय मूल’’ को गौरवान्वित किया।