ओबामा ने देशवासियों से पूछा, `आर यू हॉट`

ओबामा ने देशवासियों से पूछा, `आर यू हॉट`

ओबामा ने देशवासियों से पूछा, `आर यू हॉट`वाशिंगटन: अमेरिका में बिजली की कटौती के कारण लाखों अमेरिकी परेशानी का सामना कर रहे हैं और ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में शायद इसी के मद्देनजर लोगों से सवाल करने के अंदाज में कहा ‘कैसा चल रहा है? क्या आप गर्मी महसूस कर रहे हैं?’

बीते चार जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रा दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस में ओबामा और उनकी पत्नी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाज के अलग-अलग वर्ग और सेना के लोग उपस्थित हुए।


वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं आप लोगों के सामने अपना भाषण छोटा ही रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सेना और कुछ अद्भुत परिवारों के साथ समय गुजारना सम्मान की बात होती है। आप सभी लोग सर्वश्रेष्ठ अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:35

comments powered by Disqus