Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 07:03
वॉशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित व्लादिमीर पुतिन को फोन करके उन्हें जीत के लिए बधाई दी।
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओबामा ने बीते तीन बरस में राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव के साथ अमेरिका-रूस संबंधों की उपलब्धियों का जिक्र किया जिनमें अफगानिस्तान मामले में सहयोग, स्टार्ट समझौते को तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाना और उसका अनुमोदन, विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के लिए रूस से हाल ही मिला आमंत्रण और ईरान मामले में सहयोग शामिल है।
बयान में कहा गया है ‘राष्ट्रपति ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पुतिन को बधाई दी और दोनों आने वाले वषरें में इन रिश्तों को सफल मुकाम पर पहुंचाने के लिए सहमत हुए।’ ओबामा ने कहा कि वह मई में कैंप डेविड में होने जा रहे समूह आठ सम्मेलन में पुतिन की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।
बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत बनाने सहित भावी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की। ओबामा और पुतिन सीरिया और प्रक्षेपास्त्र सुरक्षा सहित उन क्षेत्रों में भी बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए जिनमें रूस और अमेरिका के बीच मतभेद हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 12:34