Last Updated: Friday, November 11, 2011, 07:01
वाशिंगटन : यूरोप में गहरा रहे वित्तीय संकट के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इटली, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से फोन पर बात की।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने संवाददाताओं को बताया, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने इतालवी राष्ट्रपति जार्जियो नैपोलितयानो से बात की और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया। ओबामा ने इतालवी राष्ट्रपति को इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरे सहयोग का विश्वास भी दिलाया है।’ कर्नी ने कहा कि ओबामा ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी से भी यूरोपीय वित्तीय संकट को लेकर बातचीत की।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 12:31