ओबामा ने सीरिया को दी चेतावनी

ओबामा ने सीरिया को दी चेतावनी

ओबामा ने सीरिया को दी चेतावनीवाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश में 21 माह पुराने संघर्ष में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि इसके `गम्भीर परिणाम` सामने आएंगे, जिसके लिए सीरिया का प्रशासन जिम्मेदार होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा ने वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीरिया को यह चेतावनी दी। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी हाल ही में पराग्वे में सीरिया को यही चेतावनी दी थी।

ओबामा और क्लिंटन की यह चेतावनी एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से मीडिया में प्रकाशित इस रिपोर्ट के बाद आई है कि खुफिया एजेंसियों को सीरिया में विद्रोहियों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है। सीरिया ने हालांकि इससे इनकार किया है। उसका कहना है कि अमेरिका ने वर्ष 2003 में इराक पर हमले से पहले भी उसके पास व्यापक विनाश के हथियार होने के दावे किए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 10:17

comments powered by Disqus