Last Updated: Monday, November 5, 2012, 19:21

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की लड़ाई को देखते हुए दोनों ही उम्मीदवारों बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी ने चुनावी जंग में फतह के लिए फिल्मी सितारों को अपने-अपने पक्ष में प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है।
चुनाव प्रचार में निर्माताओं, अभिनेताओं से लेकर लेखक और बड़ी संख्या में संगीतकार शामिल हैं।
ओबामा के खेमे की ओर से ब्रूस स्प्रिंगस्टन चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें अन्य नामचीन हस्तियां जैसे हार्वी वेइनस्टीन, जार्ज क्लूनी, मडोना, केटी पेरी, पर्ल जैम, जे जेड, बेयोंस, केथी ग्रिफिन, चेर क्रिस, जुलिआन मूर, इवा लोंगोरिया, जेनिफर लोपेज आदि उनका साथ दे रही हैं।
केटी पेरी ने हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी के नीले रंग में रंगकर ओबामा के पक्ष में प्रचार किया था ।
उधर, दूसरी ओर रोमनी के खेमे ने भी कई फिल्मी सितारों को मैदान में उतार दिया है जिसमें क्लाइंट ईस्टवुड, किड रॉक, केल्सी ग्रामर, हनी बो बो, डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख हैं।
ईस्टवुड रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नजर आए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 19:21