ओबामा विदेश मंत्री पद पर केरी को करेंगे नामांकित, Obama to nominate John Kerry as Secretary of State

ओबामा विदेश मंत्री पद पर केरी को करेंगे नामांकित

ओबामा विदेश मंत्री पद पर केरी को करेंगे नामांकितवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले विदेश मंत्री के लिए वरिष्ठ सीनेटर जॉन केरी को नामांकित करेंगे।

वर्तमान में विदेश मामलों की सीनेट समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय केरी विदेश नीति मामलों पर ओबामा के काफी करीबी रहे हैं ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ओबामा आज केरी के नामांकन की घोषणा करेंगे। केरी के पास विदेश नीति से संबंधित व्यापक अनुभव है। विपक्षी रिपब्लिकन भी उनकी तारीफ करते रहे हैं।

यदि उनके नाम पर मुहर लग जाती है तो वह हिलेरी क्लिंटन की जगह अमेरिका के नए विदेश मंत्री बन जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 22:48

comments powered by Disqus