Last Updated: Monday, July 9, 2012, 14:06

सोल (क्योदो) : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना के लिए यौनकर्मी के तौर पर इस्तेमाल की गई महिलाओं को ‘कंफर्ट वूमेन’ कहना पूरी तरह गलत है।
दक्षिण कोरिया के समाचार पत्र ‘चोसुन इलबो’ के मुताबिक, हिलेरी ने कहा कि इस शब्दावली का उपयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि उस वक्त महिलाओं को जबरन इस ओर धकेला गया था। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक हिलेरी को यहां जापान के कब्जे से जुड़े तथ्यों के बारे में बताया गया और उसी वक्त ‘कंफर्ट वूमेन’ गलत करार दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने उन महिलाओं के लिए इस शब्दावली का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 14:06