कल शपथ लेंगे मिस्र के नए राष्ट्रपति

कल शपथ लेंगे मिस्र के नए राष्ट्रपति

काहिरा : मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। मिस्र की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति संसद में शपथ लेते हैं लेकिन सर्वोच्च संवैधानिक अदालत (सुप्रीम कॉन्स्टीट्यूशनल कोर्ट) के आदेश पर संसद भंग कर दी गई थी। इसीलिए मोरसी को अदालत शपथ दिलाएगी। इस अदालत में अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक द्वारा नियुक्त किए गए न्यायाधीश हैं।

आधिकारिक समाचार एजेंसी ने कल उप राष्ट्रपति महेर सामी को यह कहते हुए उद्धृत किया कि मोरसी को 18 न्यायाधीशों के पैनल के समक्ष शपथ दिलाई जाएगी। मोरसी ने मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता है। उन्हें इस पद के लिए दूसरी बार हुए चुनाव में रविवार को विजयी घोषित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 09:59

comments powered by Disqus