Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 16:04

इस्तांबुल : संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए तुर्की ने माफी मांगी है। इससे पहले भारत ने उससे इस मामले पर नाखुशी जताई थी।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बुद्धवार को तुर्की के अपने समकक्ष अहमत दावुतोगलू से मुलाकात की। कृष्णा अफगानिस्तान पर आयोजित इस्तांबुल सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं। इस मुलाकात के दौरान कृष्णा ने अपने समकक्ष को भारत की ‘हैरानी और नाखुशी’ से अवगत कराया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कश्मीर का उल्लेख किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, भारत ने तुर्की को अपनी हैरानी और अप्रसन्नता से अवगत कराया। भारत ने तुर्की से कहा कि कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और वहां एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार है। अपने देश के रुख को स्पष्ट करते हुए तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का नाम लेने का मकसद इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय रूप देना नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा, अगर इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम माफी चाहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 21:34