Last Updated: Monday, September 24, 2012, 22:06

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पश्चिम एशिया में लोकतंत्र की राह रोड़ों भरी होने वाली है लेकिन आशा है कि दीर्घकाल में यह क्षेत्र में शांति लेकर आएगा।
पश्चिम एशियाई देशों में वर्तमान समय में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं ।
ओबामा ने रविवार को कहा, मैंने तब भी कहा था कि यह रोड़ों भरा रास्ता होने वाला है। प्रश्न यह उठता है कि किसी भी तरह हम इन बदलावों की लहर को रोक सकते थे। मुझे लगता है कि हमारे लिए लोकतंत्र, वैश्विक अधिकारों, लोगों को अपने शासन में भाग लेना चाहिए के विचार के साथ सहयोग करना ही सबसे उत्तम बात थी।
उन्होंने कहा, लेकिन मुझे पहले भी यकीन था और अब भी है कि राह में रोड़े आने वाले हैं क्योंकि, आप जानते हैं कि इनमें से ज्यादातर जगहों में संगठित करने का एक सिद्धांत इस्लाम है। समाज का एक ऐसा भाग जो कभी भी सरकार के पूर्ण नियंत्रण में नहीं रहा है।
ओबामा ने कहा कि वहां कट्टरपंथ, अमेरिका-विरोधी और पश्चिम विरोधी भावनाएं हैं। एक प्रश्न के उत्तर में ओबामा ने कहा कि वह इजरायल के इस विचार से सहमत हैं कि तेहरान के पास परमाणु शक्ति नहीं होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 17:01