काबुल पर रॉकेट हमले में एक मरा, 3 घायल

काबुल पर रॉकेट हमले में एक मरा, 3 घायल

काबुल : अफगानिस्तान से तालिबान को खदेड़े जाने के आज 11 साल पूरे हो गए और आज ही काबुल में राष्ट्रपति निवास और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप हुए राकेट हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। अमेरिका में 11 सितंबर के हमले के बाद तालिबान के कट्टरपंथियों को हमले के लिए जिम्मेदार बताते हुए अमेरिका नीत बलों ने खदेड़ दिया था।

तालिबान ने अपनी वेबसाइट पर कहा है ‘मुजाहिदीनों ने आज सुबह रॉकेटों से राष्ट्रपति आवास और काबुल हवाईअड्डे को निशाना बनाया।’ पुलिस ने बताया कि काबुल के उत्तर पूर्व से चार राकेट दागे गए। दो राकेट काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप गिरे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि एक रॉकेट हवाईअड्डा के समीप खड़ी कार पर गिर कर फटा। दूसरा राकेट एक पुलिस चौकी के पास गिरा जहां यात्रियों की तलाशी ली रही थी। यह राकेट नहीं फटा। तीसरा राकेट निजी शमशाद टीवी स्टेशन के परिसर में गिरा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

काबुल पुलिस ने एक बयान में कहा है ‘लेकिन चाथा राकेट राष्ट्रपति आवास के समीप गिरा और एक कार उसकी चपेट में आ गई जिससे एक व्यक्ति मारा गया और तीन घायल हो गए।’ सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से तालिबान राष्ट्रपति हामिद करजई की सरकार के खिलाफ हिंसा तेज करता जा रहा है। करजई की सरकार को 100,000 से अधिक नाटो सैनिकों का समर्थन है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:04

comments powered by Disqus