Last Updated: Monday, July 8, 2013, 14:44

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और सैनिकों के बीच यहां राजधानी में रिपब्लिकन गार्डस के मुख्यालय के बाहर सोमवार सुबह हिंसात्मक संघर्ष में 34 लोगों की मौत हो गई ।
मीडिया रिपोर्ट में मिस्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी खालिद इल खतीब के हवाले से कहा गया है कि सोमवार को इमारत के बाहर गोलीबारी में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गये हैं । ऐसा माना जा रहा है कि मुर्सी को यहां पर ‘सुरक्षा घेरे’ में रखा गया है ।
उल्लेखनीय है कि शक्तिशाली सेना ने बुधवार को 61 वर्षीय राष्ट्रपति को सत्ता से अपदस्थ कर दिया था और उनकी मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी के कुछ वरिष्ठ साथियों को हिरासत में रखा गया था ।
सरकारी संवाद समिति मीना के मुताबिक सेना ने 200 हमलावरों को गिरफ्तार किया है जो अपने साथ हथियार और गोला बारूद लिये हुये थे ।
उधर मुस्लिम ब्रदरहुड ने सेना के इस बयान का खंडन किया है और कहा कि सेना ने उसके समर्थकों पर गोलीबारी की और कई मुर्सी समर्थकों की हत्या कर दी । मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस घटना पर बेहद क्रुद्ध समूह की राजनीतिक शाखा फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी ने ‘मिस्र के महान लोगों से उन लोगों के खिलाफ एक बगावत का आह्वान किया जो उनकी क्रांति को टैंको के जरिये रौंदना चाहते हैं ।’
उसने अनुरोध किया ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अंतरराष्ट्रीय समूह और विश्व के सभी मुक्त लोग आगे नरसंहार को रोकने के लिये हस्तक्षेप करें और एक नया सीरिया बनने से रोकें ।’ शुक्रवार को मुर्सी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई । सेना ने काहिरा और अन्य स्थानों पर सैनिकों को तैनात किया है । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 14:44