Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 20:08
सोल : उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को आज सर्वोच्च सैन्य पद मार्शल पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई है। किम जोंग उन को मार्शल नियुक्त करने का फैसला मंगलवार को ही कर लिया गया था, लेकिन इसकी घोषणा आज की गई।
देश के पूर्व शासक किम जोंग इल के सबसे छोटे और तीसरे नंबर के पुत्र किम जोंग उन को उनके पिता के निधन के बाद नया शासक घोषित किया गया था। किम जोंग उन ने सेना में पिछले कुछ दिनों में कई उलटफेर किए। इसी उलटफेर में जोंग उन ने सोमवार को अपने पिता के करीबी माने जाने वाले वाइस मार्शल योंग हो को सेंट्रल मिलिट्री किमशन के वाइस चेयरमैन पद से भी हटा दिया।
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 20:08