किम जोंग उन विवाहित हैं : उत्तर कोरिया

किम जोंग उन विवाहित हैं : उत्तर कोरिया

किम जोंग उन विवाहित हैं : उत्तर कोरिया सोल : उत्तर कोरिया ने आज पहली बार अपने सरकारी टीवी पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की कि उनके नए युवा नेता किम जोंग उन विवाहित हैं । इसके साथ ही पिछले कई सप्ताह से उनके साथ सार्वजनिक समारोह में भाग लेने वाली सुन्दर महिला को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम लग गया है । वक्ता ने कहा कि किम कल अपनी पत्नी कामरेड रि सोल जु के साथ एक मनोरंजन पार्क में गए थे जहां लोगों ने अपने नेता के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया ।

उन्होंने रि के बारे में और उनके विवाह को कितना समय हुआ है, इन सभी बातों पर और कोई जानकारी नहीं दी । अपने पिता किम जोंग इल के निधन के बाद सत्ता सम्भालने के बाद सात महीने की अवधि में किम जोंग उन कई बार एक महिला के साथ नजर आए । वह मिकी माउस और डिजनी के अन्य किरदारों के साथ हुए एक कंसर्ट समेत उत्तर कोरिया के कई जगहों की यात्रा के दौरान भी उनके साथ नजर आए थे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 21:51

comments powered by Disqus