Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 15:51
सोल : उत्तर कोरिया की मीडिया ने दिवंगत शासक किम जोंग इल के सबसे छोटे बेटे किम जोंग यून की सराहना करते हुए उन्हें सेना का ‘सर्वोच्च कमांडर’ करार दिया है।
सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के समाचार पत्र ‘रोडोंग सिनमुन’ ने कहा, ‘हम कॉमरेड किम जोंग यून को अपना सर्वोच्च कमांडर और जनरल मानते हैं।’ यह पहला मौका है, जब यहां की मीडिया में यून को सेना का सर्वोच्च कमांडर कहा गया है। यून को सत्ता सौंपने की तैयारी चल रही है।
उधर, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया की सरकार ने अपनी गोपनीय संचार व्यवस्था को बदल दिया है। इस बदलाव से दक्षिण कोरिया को प्योंगयांग के बारे में खुफिया जानकारियां एकत्र करने में दिक्कत आ रही है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 21:22