Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 10:22

वाशिंगटन: सीरिया में रासायनिक हथियारों के हमले के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट आने के बाद असद प्रशासन के इसमें संलिप्त होने के बारे में कोई संदेह बाकी नहीं रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सुसैन राइस ने इस बात को दोहराया है कि यदि इन हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में लाने के लिए जारी कूटनीतिक प्रयास विफल रहते हैं तो अमेरिका कार्रवाई के लिए तैयार है।
सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में जारी की गई। इसके कुछ ही घंटे बाद राइस ने कहा कि यदि कूटनीति विफल रहती है तो अमेरिका कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट हमारे उन निष्कर्ष के पक्ष में और सबूत पेश करती है कि 21 अगस्त को दमिश्क के उपनगरीय इलाके में सीरियाई प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सेरीन का इस्तेमाल किया गया था। राइस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के दल ने सतह से सतह पर मार करने वाले रॉकेटों, पर्यावरण और मिट्टी के दर्जनों नमूनों और जैवचिकित्सीय नमूनों समेत बहुत से सबूत जुटाए। इन सभी में सेरीन के मौजूद होने की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 10:22