केट की टॉपलेस तस्वीरें खींचने वाले की हुई शिनाख्त

केट की टॉपलेस तस्वीरें खींचने वाले की हुई शिनाख्त

केट की टॉपलेस तस्वीरें खींचने वाले की हुई शिनाख्त लंदन : ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीरें खींचने वाले पपराजी फोटोग्राफर की पहचान कर ली गई है और फ्रांसीसी पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है।

फ्रांसीसी पुलिस 30 वर्षीय डचेज आफ कैम्ब्रिज की निर्वस्त्र तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर की गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ में यह खबर प्रकाशित हुई है।

इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि इस फोटोग्राफर का नाम मामले की जांच कर रही खुफिया पुलिस को सौंप दिया गया है।

फ्रांस की सरकारी वकील मैरी क्रिस्टीन दोबिग्ने ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस को तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर का पता चल गया है।

ये तस्वीरें सितंबर में फ्रांस में ली गयी थीं जहां शाही दंपति छुट्टियां मनाने गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 16:29

comments powered by Disqus