Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 20:17

वाशिंगटन : अमेरिकरी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबंध बनाने की कला में माहिर वरिष्ठ सीनेटर जान कैरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित किए जाने का फैसला किया है।
सीनेट की बेहद शक्तिशाली माने जाने वाली विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय केरी विदेश नीति संबंधी मुद्दों पर ओबामा के खास विश्वासपात्र माने जाते हैं।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीनेटर जॉन केरी को अगला विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है और अगले सप्ताह इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।’
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ओबामा केरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित करने का मन बना चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि सेसन राइस उनकी पहली पसंद थीं लेकिन उन्होंने खुद को इस पद की दौड़ से पीछे हटा लिया था।
रिपब्लिकन सीनेटरों की ओर से कड़े विरोध का सामना करने के बाद राइस ने खुद ही पीछे हटने का फैसला किया था। ओबामा ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया था। ऐसी आशंका थी कि रिपब्लिकन राइस को किसी सूरत में इस पद पर आसीन नहीं होने देंगे।
यदि सीनेट केरी के नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो केरी, हिलेरी क्लिंटन का स्थान लेंगे जिन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल की समाप्ति पर पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। ओबामा प्रशासन का पहला कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा। वर्ष 2004 में केरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था लेकिन वह तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश से हार गए थे।
कई बार केरी विदेश नीति संबंधी मामलों में ओबामा प्रशासन की मदद को आगे आ चुके हैं और विशेष कर पाकिस्तान के संबंध में तो उनकी विशेष भूमिका रही है। उन्होंने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच कई बार पाक की यात्रा की जिनमें से आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद की उनकी इस्लामाबाद की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:17