केरी-लावरोव की बैठक से ओबामा को नतीजा निकलने की उम्मीद

केरी-लावरोव की बैठक से ओबामा को नतीजा निकलने की उम्मीद

केरी-लावरोव की बैठक से ओबामा को नतीजा निकलने की उम्मीदवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उम्मीद जतायी है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के मुद्दे को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के बीच जिनेवा में हुई बैठक से सफल नतीजे निकलेंगे।

ओबामा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि रूसी विदेश मंत्री लावरोव और दूसरे पक्षों के साथ केरी की बातचीत से ठोस नतीजा निकलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘और मुझे पता है कि केरी संभावनाओं की तलाश में अगले कुछ दिनों में बहुत मेहनत करने वाले हैं।’ केरी और लावरोव ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण के तहत लाने से जुड़े रूसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जिनेवा में बैठक की।

केरी सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में लाने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए विभिन्न ऐजन्सियों के एक दल का नेतृत्व कर रहे हैं।

जिनेवा में केरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वे खबरें देखी हैं जिनमें सीरियाई शासन ने कहा है कि मानक प्रक्रिया के तहत उसे अपने रासायनिक हथियारों के जखीरे से जुड़े आंकड़े देने के लिए 30 दिन का समय चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 18:21

comments powered by Disqus