Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 17:03

लंदन : यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के जुड़ाव पर जनमत संग्रह कराने संबंधी एक प्रस्ताव पर हाउस ऑफ कॉमन में प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन को अपनी ही कंजरवेटिव पार्टी के 81 सांसदों के विद्रोह का सामना करना पड़ा। इन सांसदों ने प्रस्ताव पर पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर मतदान किया।
पिछले साल के संसदीय चुनाव में कैमरुन ने यह संकेत दिया था कि वह यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के हिमायती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह ऐसे किसी भी प्रयास के विरोधी हो गए।
यूरोपीय संघ से अलग होने के प्रस्ताव पर सरकार की जीत हुई, लेकिन कंजरवेटिव पार्टी की अंतर्कलह सामने आ गई। सरकार के पक्ष में 483 और विपक्ष में 111 मत पड़े।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 22:36