Last Updated: Friday, April 5, 2013, 09:14

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया द्वारा पूर्वी तट की ओर मिसाइल तैनात करने की खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह क्षेत्र की परिस्थितियों पर करीब से नजर रखे हुए है लेकिन साथ ही उसने प्योंगयांग के साथ चल रहे तनाव को सुलझाने के लिए कूटनीतिक तरीकों में अपने विश्वास को दोहराया।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने कल कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा तैनात मिसाइल लंबी दूरी तक निशाना साध सकती है लेकिन इसकी क्षमता अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने की नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि मिसाइल तैनात करने का एक कारण उसका परीक्षण करना या सैन्य अभ्यास भी हो सकता है ।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘प्रायद्वीप की परिस्थितियों पर हमारी पैनी नजर है। धमकियां और उकसावे की कार्रवाई उत्तर कोरिया को सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और आर्थिक विकास नहीं दे सकती हैं और वह यह सब चाहता है।’
कार्नी ने कहा, ‘हम लगातार उत्तर कोरिया के नेतृत्व से कहते रहे हैं कि वह शांति की राह चुनने और अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का पालन करने के संबंध में राष्ट्रपति बराक ओबामा की अपील पर ध्यान दे।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर कोरिया की सभी धमकियों और उसके कदमों के संबंध में तथा हमारी ओर से उठाए जा रहे सुरक्षात्मक कदमों के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।’
कार्नी ने कहा, ‘हम सोल और तोक्यो में अपने सहयोगियों के साथ और अन्य सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ संपर्क में हैं । हम चीन और रूस सहित अन्य देशों की भी मदद ले रहे हैं, विशेष तौर पर उत्तर कोरिया के नेतृत्व पर उनके प्रभाव का उपयोग कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र (कोरियाई प्रायद्वीप) में स्थायित्व बनाए रखने के लिए प्योंगयांग उकसावे की कार्रवाई बंद कर दे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 09:14