Last Updated: Monday, October 29, 2012, 11:14
हवाना : क्यूबा में लिंग परिवर्तन कराने वालों की संख्या 20 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दीं। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की बेटी और `नेशनल सेंटर फार सेक्स एजुकेशन` की निदेशक मैरिला कास्त्रो ने कहा, देश में लिंग परिवर्तन कराने की इच्छा रखने वाले 37 लोगों की पहचान हुई है।
इस संस्था के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सर्जरी द्वारा 20 लोगों का लिंग परिवर्तन किया गया है। 2008 में क्यूबा सरकार ने देश में लिंग परिवर्तन की अनुमति के संम्बंध एक कानून पारित किया था। उस वक्त तक ऐसा एक ही मामला सामने आया था जब 1988 में एक पुरुष को महिला में परिवर्तित किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 11:14