क्यूबा में शावेज का चल रहा जटिल इलाज

क्यूबा में शावेज का चल रहा जटिल इलाज

काराकास : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्युगो शावेज का क्यूबा के एक अस्पताल में काफी पेचीदा और जटिल चिकित्सकीय उपचार किया जा रहा है, जहां वह चौथी बार कैंसर का इलाज कराने के सिलसिले में 11 दिसम्बर से भर्ती हैं। यह जानकारी वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक माडुरो ने क्यूबा से वापस आने की घोषणा करने के तुरंत बाद एक कार्यक्रम के दौरान कहा, `हमारे राष्ट्रपति का अतिरिक्त उपचार किया जा रहा है, जैसा कि हमें बताया गया है कि उपचार काफी पेचीदा और जटिल है।`

माडुरो के मुताबिक उनका वैकल्पिक उपचार किया जा रहा है लेकिन यह काफी जटिल है। माडुरो ने विभिन्न शीर्ष अधिकारियों की तरह क्यूबा की यात्रा की लेकिन इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने शावेज के परिवार से मिलकर इस स्थिति में वेनेजुएला की जनता और खुद के उनके साथ होने की बात कही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:00

comments powered by Disqus