Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 19:15

बीजिंग : पूर्वी चीन सागर के द्वीपों को लेकर जापान के साथ जारी विवाद में अपना रुख सख्त करते हुए चीन ने कहा है कि देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाले किसी भी कदम का ‘बलपूर्वक’ जवाब दिया जाएगा।
चीन के उपविदेश मंत्री झांग झिजुन ने यहां मीडिया से कहा, ‘हम जापान सहित सभी देशों के साथ मित्रवत तरीके से रहना चाहते हैं लेकिन हमें अपने सिद्धांतों का पालन करना होगा और सीमा रेखा खींचनी होगी।’ झांग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के अपने रास्ते को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि अगर कोई संप्रभुता के मुद्दे पर चीन की सीमा रेखा को चुनौती देना चाहेगा तो चीन के पास कोई विकल्प नहीं होगा और वह बलपूर्वक जवाब देगा ताकि व्यवधान और अड़चनों को हटाया जा सके तथा शांतिपूर्ण विकास के मार्ग पर सीधा आगे बढ़ा जा सके।’
तनाव को लेकर जापान के अधिकारियों से अनौपचारिक वार्ता करने वाले झांग की टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब जापान ने विवादित द्वीपों पर गश्त बढ़ाने के लिए तैनात पोतों का बजट 5. 3 अरब करने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 19:15