गद्दाफी के गृहनगर सिरते में संघर्ष तेज - Zee News हिंदी

गद्दाफी के गृहनगर सिरते में संघर्ष तेज



सिरते : लीबिया की सत्ता से बेदखल हो चुके मुअम्मर  गद्दाफी के गृहनगर सिरते पर नियंत्रण करने के लिए नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के लड़ाकों ने हमले तेज कर दिए हैं। शहर के एक कोने में यह संघर्ष चल रहा है, जहां गद्दाफी समर्थकों का अब भी कब्जा बना हुआ है।

 

सिरते के नंबर टू इलाके की सड़कों पर संघर्ष चल रहा है। दोनों ओर से भीषण गोलाबारी और बमबारी की जा रही है।
एनटीसी के एक कमांडर अली-अल-रिकाब ने बताया कि सिरते की चार या पांच सड़कों पर सरकार समर्थक लड़ाके संघर्ष कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, सिरते में भीषण संघर्ष चल रहा है। दोनों ओर से गोलाबारी और बमबारी हो रही है। नए संघर्ष में मरने वालों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि चिकित्साकर्मियों का कहना है कि कल की लड़ाई में 11 एनटीसी लड़ाके मारे गए और 95 घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 22:47

comments powered by Disqus